अहमदाबाद में गुरुवार को भयानक हादसा हुआ. अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. इस भयानक हादसे में प्लेन में सवार 242 में से 241 यात्री मारे गए. इस हादसे की भयानक और दर्दभरी तस्वीरों ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है.

इस फ्लाइट में 10 क्रू मेंबर और 2 पायलट सवार थे. महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे ने कहा कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान में सवार वरिष्ठ क्रू मेंबर अपर्णा महादिक उनकी रिश्तेदार हैं.

NCP नेता की बहू की मौत

सुनील तटकरे ने बताया, अपर्णा महादिक मेरी छोटी बहन की बहू हैं. उनका परिवार मुंबई के गोरेगांव में रहता है. मेरा भतीजा जोकि अपर्णा का पति है वो भी एयर इंडिया में केबिन क्रू है. हादसे के समय में वो दिल्ली में था. उन्होंने आगे बताया कि इस दर्दनाक हादसे के बारे में महादिक परिवार को सूचित कर दिया गया है.

फ्लाइट में थीं कैबिन क्रू

अपर्णा महादिक की उम्र 42 साल थी. वो एयर इंडिया में केबिन क्रू थीं. लेकिन कौन जानता था कि यह उनकी आखिरी फ्लाइट होगी. इस फ्लाइट ने अहमदाबाद से गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी. DGCA के मुताबिक, उड़ान भरने के 5 मिनट के बाद ही प्लेन क्रैश हो गया. प्लेन 625 फीट ऊंचाई पर पहुंचा ही था कि यह तेजी से नीचे आने लगा और बड़ा विस्फोट हुआ.

265 लोगों की हुई मौत

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर 242 लोगों को ले जा रहा था. एयर इंडिया के मुताबिक, 230 यात्रियों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई था. विमान में सवार अन्य 12 लोगों में दो पायलट और 10 चालक दल के सदस्य थे. इस हादसे में कम से कम 265 लोग मारे गए.

हॉस्टल में मची तबाही

यह प्लेन हादसा सभी पर आफत बनकर बरसा. प्लेन जाकर मेघानीनगर के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ और यह बीजे मेडिकल कॉलेज से जाकर टकराया. जहां हॉस्टल में खाना खा रहे बच्चों पर यह आसमानी आफत बनकर बरसा. इस हादसे में छात्रों की जान चली गई. जो देश के लिए डॉक्टर बनने की तैयारी कर रहे थे वो खाना खाने के लिए मैस पहुंचे थे और फिर इस हादसे का शिकार हो गए. हॉस्टल से भयावह तस्वीरें सामने आई है, जो बताती है कि जब यह प्लेन टकराया होगा तो क्या मंजर होगा, कैसे चारों तरफ चीख पुकार मच गया होगा.

इस हादसे के बाद सभी लोग एक्टिव हो गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लोगों की लाशों को निकालने और पहचान का काम किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *